जामगाँव आर 15 फरवरी : दक्षिण पाटन के ग्राम बटरेल में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को माध्यम से अपनी पूरी ताकत झोकते हुए मतदाताओं से अपने अपने पक्ष में वोट की अपील की। घर घर गली मोहल्ले में जिला पंचायत के प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद,टेसराम साहू जनपद पंचायत सदस्य, श्रीमती झरना कमलेश साहू सरपंच प्रत्याशी के नेतृत्व में उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की। हर संभव के माध्यम से अपने पक्ष में वोट मांगा।
प्रचार प्रसार मे शामिल दक्षिण पाटन के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू, कमलेश साहू मण्डल अध्यक्ष जामगाँव आर, नारद साहू भाजयुमो दक्षिण पाटन, रोमलाल साहू, हिरेन्द्र साहू, कुमार साहू, पप्पु चंद्राकर, डोमन साहू, रमेश साहू, कमलेश यादव, सुरज निर्मलकर, धंनजय साहू, देवेंद्र कुमार, देवेन्द्र साहू, गोमती साहू,हीरु साहू, प्रकाश साहू, अंकित साहू, लीलाधर साहू, अमृत साहू, भागवनसिंह साहू, हेमलाल साहू, योगेश्वर साहू, हरीश साहू, सुनील, दिलीप साहू, श्रीमती प्रेमीन साहू, उपासना साहू , केसर साहू, संतोषी साहू, मीना साहू, शीतल निर्मलकर, कांति साहू, लीला बाई, हेमलता रेमीन बाई, सावित्रि देवागंन, कांति साहू, बीसाहिन बाई, किसन साहू, गायत्री साहू, पदमा साहू, पुरनिमा साहू, त्रिवेणी बाई, ज्योति साहू, कौशिल्या साहू, पुष्पा साहू, सुनीता साहू, फलेशवरी साहू, मुकेश साहू, अनेशवर साहू सहित सैकड़ों के जनसंख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं शामिल रहे। उक्त जानकारी मीडिया को अभिषेक सेन ने दिया।