अमलेश्वर 05 अप्रैल : पाटन विकास खंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मां सरस्वती के मूर्ति स्थापना किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के रूप मे देवेन्द्र चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, उर्वाशी वर्मा जनपद सदस्य पाटन, सोनिया थानेश्वर यदु सरपंच ग्राम पंचायत खमहरिया, मनोज देशलहरे उप सरपंच ग्राम पंचायत खमहरिया, सेवानिवृत शिक्षक परस राम साहू सहित पंचगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें सफलता मिलेगी। विद्यादायिनी माता सरस्वती सभी को बुद्धि दे सभी बच्चों का भविष्य उज्वल होने की शुभकामना संदेश दिया।