संकल्प यात्रा शिविर में केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी – सांसद विजय बघेल।
सांसद ने कहा – मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को मिले।
पाटन 29 दिसंबर/पाटन विधानसभा के विभिन्न ग्राम पतोरा, चुनकट्टा,औसर, और रानीतराई में विकसित भारत, संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल प्रमुख रूप से मौजूद रहें!
सांसद विजय बघेल ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है! जिसके कारण आम जन का स्तर सुधर रहा है प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के माध्यम से हमारी बेटी, बहनों को धुंआ से मुक्ति मिल रही है! प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को पिछले ढाई साल से रुका हुआ था राज्य के पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोक दी थी जिसे अब प्रदेश में भाजपा के सरकार बनने से तेजी आयेगी! प्रधानमंत्री आवास से गरीब आदमी की पक्का आवास का सपना पूरा हो रहा है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश के अन्न दाता किसान भाइयों का सम्मान और आर्थिक स्तिथि सुधर रही है! अब घर-घर शौचालय निर्माण होने से बहन बेटियों को बाहर में शौच के लिये जाना नही पड़ता।
सांसद श्री बघेल ने बताया केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही है की नही इस कारण से विकास यात्रा का रथ गाँव-गाँव पहुंच रही है! केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके साथ ही शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की द्वारा संचालित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल सके इसके लिये विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों तथा प्रतिनिधीयों को इस दिशा में काम करने के लिये निर्देशित किया गया।
विदित हो संकल्प यात्रा, विकसित भारत शिविर पतोरा से शुरू होकर, चुनकट्टा, औसर होते हुऐ दक्षिण मण्डल के ग्राम रानीतराई में समापन हुआ! संकल्प यात्रा रथ को पंचायत प्रतिनिधियों ने पूजा अर्चनाकर शुभारम्भ किया गया! इस दौरान सभी वर्ग के अधिकारी,कर्मचारी सहित अन्य विभाग के लोग आम जन की समस्या व योजनाओं लाभ को बताने मौजूद रहें।
इस अवसर पर सरपंच अंजीता साहू, निर्मल जैन, खेमलाल साहू,भूषण सोनवानी,महेंद्र साहू, संजय यादव, छत्रपाल सिंग, रमेश देवांगन,टीका राम देवांगन,धनराज साहू,सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।