कुम्हारी 05 अप्रैल : सेवा संकल्प समिति कुम्हारी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से श्री राम नवमी भव्य शोभायात्रा का आयोजन कुम्हारी नगर में दिनांक 06/04/25 रविवार नवमी तिथि में होने जा रहा हैं। समिति के सदस्य सुजीत यादव ने बताया कि इस बार का शोभायात्रा बहुत ही भव्य और आकर्षण होने जा रहा हैं। इसमें श्री राम जी का विशाल मूर्ति,श्री राम जी रथ,राऊत नाचा,गढ़वा बाजा,भगवा प्रदर्शन,प्रसिद्ध मां शारदा धूमाल ग्रुप के साथ इस बार सबसे खास अघोरी झांकी भी शामिल हैं जो शोभायात्रा को और भव्य बनाएगा।
कुम्हारी नगर में निकलेगी सबसे भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा
विज्ञापन



