दुर्ग, 01 अप्रैल 2025/ महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों के श्रमिकों को आधार आधारित सक्षम प्रणाली के आधार पर मजदूरों को सीधे उनके आधार लिंक बैंक एकाउंट में प्राप्त होगी। केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार करने वाले ग्रामीण मजदूरी की राशि का निर्धारण किया है। 1 अप्रैल से महात्मा गांधी नरेगा योजना सरकार से मजदूरों की मुट्ठी में आएगी अर्थात् मजदूरी की राशि सीधे आधार लिंक बैंक खाते में आएगी जिसे प्राप्त करने श्रमिको को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। मजदूर देश के किसी भी कोने में कार्य करने वाले मजदूरों को 261 रुपये मजदूरी ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक में जाकर तत्काल अपने प्राप्त होगी। यह राशि मजदूरी की राशि निकाल सकेंगे। आधार आधारित सक्षम प्रणाली के आधार पर मजदूरों को सीधे उनके आधार लिंक बैंक एकाउंट में प्राप्त होगी 1 अप्रैल 2024 से छत्तीसगढ़ को मजदूरी 261 रुपये की प्रति कार्य दिवस की दर में वृिद्ध हुई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बजरंग कुमार दुबे बताया कि जॉब कार्डधारी परिवारों तक सही सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को पूर्ण हो गया है। साथ ही केन्द्रीय सरकार ग्रामीण मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल से 261 रुपए मिलेगी। 27 मार्च 2025 भारत सरकार राजपत्र द्वारा महात्मा गांधी मनरेगा की मजदूरी 261 रुपए श्रमिकों की बैंक खाते में पैसा आ रहा है। वर्तमान में मनरेगा मजदूरी भुगतान जिले में एबीपीएस आधारित भुगतान किया जा रहा है।