कौही, रानीतराई 01 अप्रैल : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम पंचायत कौही मंदिर परिसर के पास सेमरा रोड का निर्माण पी डब्लू डी के द्वारा किया गया है जहां पर सड़क के किनारे मंदिर साइड में नाली का निर्माण किया गया है जिसका चेंबर (ढकन) जो एक जगह से टूट गया है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है।हालांकि मंदिर जाने के लिए सी सी रोड का इस्तेमाल श्रद्धालु कर सकते है।लेकिन ज्यादा लोग सीधा ही जाना पसंद करते हैं।इस लिए मरम्मत करना जरूरी है।
आपको बता दें सड़क का नाली ऐसी जगह टूट गया है जो रास्ता काली मंदिर तक जाती है और मंदिर जाते समय दिखाई भी नहीं पड़ती जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।अभी नवरात्रि में मंदिर परिसर में भक्तों का आना जाना शुरु हो गया है अष्टमी के दिन भीड़ बढ़ जाती है।