पाटन ,बटरेल 10 जनवरी : शासकीय प्राथमिक शाला उमरपोटी, संकुल- आगेसरा, विकासखण्ड-पाटन, में शिक्षको की अभिनव पहल ने विद्यालय की तस्वीर बदल दी।शिक्षको ने ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से शाला के मुख्य गेट एवं बाउंड्रीवॉल के दीवारों पर स्वच्छता , राष्ट्रीय प्रतीको के सचित्र जानकारी, विभिन्न प्रकार के योगासन का चित्र, महापुरुषों के चित्र, वृक्षारोपण, पेड़ बचाओ-पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का सुंदर संदेश देती हुई सचित्र रंग-बिरंगी वॉल पेंटिंग बनी हुई जो अत्यंत आकर्षक और शिक्षाप्रद बनाए गएहै।
विभिन्न चित्रों के माध्यम से विषयों को रुचिकर बनाते हुए। बुधारू राम निषाद प्रधानपाठक और श्री राघवेन्द्र कुमार ध्रुव सहायक शिक्षक द्वारा दान से प्राप्त जन सहयोग राशि से विद्यालय के मुख्य द्वार एवं बाउंड्री वॉल में विभिन्न विषयों के कठिन पाठ्यक्रमों को सरलता से समझाने के लिए विभिन्न प्रकार के रुचिकर और आकर्षक चित्र बनाए गए है। इन चित्रों को देखकर बहुत ही आसानी से विद्यार्थी विषयों को आसानी से समझ रहे है। साथ ही, बैगलेस डे शनिवार को बेहतर आनंद दायक एवं आकर्षक बनाने हेतु पालको एवं जन समुदाय के सहयोग से बैगलेस डे गतिविधियों हेतु ट्रेक शूट के रूप में टी-शर्ट प्रदान किया गया है। विद्यालय में शिक्षको के द्वारा टी शर्ट के रंगों के अनुसार विभिन्न समूह बनाकर अनेक प्रकार की जिम्मेदारी दी गई है जिन्हें बच्चे बखूबी पालन कर रहे है। और बच्चे ट्रेक शूट टी-शर्ट पाकर काफी उत्साहित नजर आते है।
साथ ही शिक्षा के स्तर को सुचारू रूप से संचालित एवं गुणवत्ता बढ़ाने हेतू शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों के अपील पर स्वयंसेवी शिक्षिका के रूप में श्रीमती गुलशन साहू एवं रुद्राणी साहू के द्वारा बहुमुल्य समय निकालकर बच्चों को शिक्षा दान के रूप में अध्यापन कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसके कारण शिक्षण स्तर एवं गुणवत्ता में प्रशंसनीय सुधार हुआ है।
शाला को आकर्षक बनाने के लिए दान राशि प्रदान करने वाले दानवीर पीलू राम साहू, आदित्य कुमार, दुष्यंत साहू,रेख राम , हरख राम, डोमन लाल साहू,विष्णु प्रसाद यादव, प्रमोद ठाकुर, हीरा लाल साहू धर्मेन्द्र साहू, दीपक कुमार ठाकुर, हेमंत साहू, संदीप कुमार गुरु, खेमंत कुमार गुरू, डेमंत कुमार आप सभी के सहयोग के लिए, शिक्षा दान करने वाली शिक्षिकाओं के प्रति सहानुभुति आभार प्रकट करते हुए श्री होरी लाल साहू, सरपंच, श्री केशराम ठाकुर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, प्रेमीन साहू सांसद प्रतिनिधि , पीलू राम साहू विधायक प्रतिनिधि,संकुल समन्वयक टिकेश्वर गजपाल ,
प्रधानपाठक बुधारू राम निषाद ,शिक्षक राघवेंद्र कुमार ध्रुव , गुलशन साहू, रुद्राणी साहू स्वयंसेवी शिक्षिका , मदन लाल ठाकुर , सोहद्रा ठाकुर, रितेन्द्र साहू के द्वारा शाला के समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर किये ।