पाटन 27 जून : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्य. विद्यालय तरीघाट के शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में डॉ. योगेश शिवहरे अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा प्रार्थना स्थल पर आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों को स्वच्छता और अनुशासन का संदेश दिया गया।
इसके पश्चात नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक प्रदान कर सत्र 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री की संदेश का वाचन कर अध्ययन कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया गया।
इसके साथ-साथ बच्चों के ज्ञान, बुद्धि, शक्ति में वृद्धि हेतु मां सरस्वती की आराधना के साथ हवन पूजन कार्य संपन्न हुआ जिसमें श्री अशोक साहू सरपंच,श्री तामेश्वर साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवं अन्य सदस्यों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया तथा शेष बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक वितरित किया गयाl मध्यान भोजन समिति के द्वारा न्योता भोजन के रूप में सभी बच्चों के लिए मध्यान भोजन के साथ-साथ खीर एवं पुड़ी की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर श्रीमती अनिता टाक प्रधानपाठक, श्री कमलकांत देवांगन एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।