चरोदा: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद असलम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य के अधिकारी कर्मचारी ओर पेंशनर्स को लंबित 4%महंगाई भत्ता देने की मांग करते हुए कहा कि त्यौहार का सिलसिला जारी हो गया सभी तरफ एक के बाद एक त्यौहार आगे आने वाले हैं। सैय्यद असलम ने बताया कि अभी तीज ,नवा खाई, ईद-मिलादुन्नबी,ओणम और गणेश चतुर्थी जैसे पर्व चल रहे हैं। आगामी दिनों में दशहरा, दीपावली ओर छठ पर्व होगा निश्चित रूप से इसमें मुद्रास्फीति दर और बाजार दर में वृद्धि होती है। घरेलू ख़र्च बढ़ जाते हैं प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी व पेंशनर्स को केंद्रीय कर्मचारियों से 4%कम महंगाई भत्ता मिल रहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से शीघ्र ही लंबित डी ए देने का वादा किया था।
प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा मुख्यमंत्री इस माह यदि लंबित डी ए देने की घोषणा करते हैं तो उनकी संवेदनशीलता और वादा पूरा करने की विश्वसनीयता अधिकारी कर्मचारियों के दिलों में ओर अधिक आकर्षित करेगी त्यौहारों में वास्तविक रूप से बढ़े खर्चा को अधिकारी कर्मचारी व पेंशनर्स को राहत भी मिलेगी।