कोसरिया मरार (पटेल) समाज झीट महुदा राज के पदाधिकारियों का कल 12को होगा शपथ ग्रहण समारोह

कोसरिया मरार (पटेल) समाज झीट महुदा राज के पदाधिकारियों का कल 12 अक्टूबर को धूमधाम से होगा शपथ ग्रहण समारोह…

झीट (दुर्ग) ;  कोसरिया मरार (पटेल) समाज झीट (महुदा) राज द्वारा आयोजित सामाजिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह रविवार को सुबह 10 बजे ग्राम झीट के न्यु बाजार चौक में समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य अतिथियों की  गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के लाडले विधायक श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील पटेल (प्रदेश अध्यक्ष, कोसरिया मरार समाज) जी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल, सरपंच वीरेन्द्र पटेल, सरपंच मोनिका पटेल, तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल होंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

समारोह के दौरान समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा समाज सेवा, एकता, और विकास के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेंगे।  वहीं समारोह के समापन सत्र अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। अध्यक्षता आत्माराम पटेल (जिला अध्यक्ष, दुर्ग) , विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, रेखा जोशी, दामिनी साहू, सरपंच रूपेन्द्र साहू, रेणुका गजेन्द्र, गायत्री साहू सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित होंगे।

इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजजन, ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित होकर समाज की एकजुटता का परिचय देंगे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कोसरिया मरार (पटेल) समाज झीट के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने निवेदन किया है।

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है