पाटन 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवादा के निर्विरोध उपसरपंच बने सोहन साहू। आपको बता दे 17 पंचों ने एक मत से सोहन साहू को बनाया उपसरपंच। मिली जानकारी के अनुसार पहली बार निर्विरोध उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ है नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती लक्ष्मी वर्मा सहित पंचों ने दी बधाई।
बता दें स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की पावन धरा ग्राम देवादा(पाटन)जो की राजनीति का गढ़ माना जाता हैं, जहां पर उपसरपंच का निर्वाचन सम्पन्न आपसी सहमति से हुआ, जिसमे सोहन साहू को सर्वसम्मति से उपसरपंच चुना गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती लक्ष्मी -नीलू वर्मा,शीला वर्मा, अलोक वर्मा, रामबाई ठाकुर, बिनु वर्मा, टोप सिंह यादव, सरिता साहू, तीरथ साहू, चमेली महिलांगे, कामेश विश्वकर्मा, सरोज वर्मा, रेनू वर्मा, मनहरन जोशी, कल्याणी यादव, पुष्पा यादव,प्रेमलता पंच सहित ईश्वरी वर्मा,शंकर वर्मा, पोषण वर्मा, पंकज वर्मा,राजेंद्र वर्मा, जयंत वर्मा,गोकुल देशलहरे, बसंत वर्मा, बीरेंद्र वर्मा, पवन वर्मा,देवेश वर्मा,खम्हण साहू, हरि साहू,प्रताप निर्मल, गिरवर साहू,हित्तू साहू, अजय वर्मा,ऋतिक,प्रशांत,डेविड, रेवा साहू,चंवल साहू,अंगेश्वर,सचिव धर्मेन्द्र वर्मा, रोजगार सहायक उत्तम जोशी, जितेंद्र निर्मल,शिवबती, कोटवार बिसमत, प्रकेश दास,रामप्रसाद, रामशरण, महेश यादव, कुमार वर्मा,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,सभी लोगों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिये l