भिलाई तीन 24 मई : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका अम्लेश्वर में 27 मई से हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जा रहा हैं । जंहा राज नेताओं का भी आगमन होगा। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल को निमंत्रण देने अयोजक समिति उनके निवास स्थान पहुंचे।
आपको बता दे श्री हटकेश्वर नाथ के कृपा से शिव महापुराण कथा का आयोजन अम्लेश्वर महादेवघाट में 27 मई से 2 जून तक किया जा रहा है जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर है । वीआईपी वीवीआईपी को को निमंत्रण देने का सिलसिला जारी है। मौके पर मुख्य आयोजक मोनू साहू जिला पंचायत सभापति,समाज सेवी विशाल खंडेलवाल,सागर खंडेलवाल सहित किसान नेता राकेश ठाकुर मौजूद रहे।