ग्राम पंचायत झीट में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

विज्ञापन

अम्लेश्वर 20 मार्च : महात्मा गांधी उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा-पाटन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत- झीट,विकासखंड -पाटन जिला- दुर्ग में दिनांक 20 मार्च से 26 मार्च 2025 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में 50 स्वयंसेवक ने सहभागिता की है।

इस सात दिवसीय शिविर में ग्राम वासियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, जल संरक्षण,यातायात नियमों की जानकारी,केंद्र एवं राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी,महिला सशक्तिकरण, डिजिटलीकरण,बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ,कुपोषण मुक्त गांव, गांव को एक स्वच्छ एवं सुन्दर गांव बनाने के लिए लोगों को जागरुक कर इस महाअभियान में शामिल कर ग्राम झीट को एक मॉडल गांव बनाने के लिए सभी स्वयंसेवक अपना योगदान देंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

आज प्रथम दिवस स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं शपथ दिलाकर लोगों से अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए अपील किया. इस अभियान में ग्राम पंचायत झीट के सरपंच राजू साहू के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे सरपंच महोदय ने सात दिवसीय विशेष शिविर लगाने के लिये डॉ राजपूत को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और शिविर को सफल बनाने मे अपना योगदान देने की बाते कहीं और ग्रामवासियों से भी सहयोग की अपील किये।यह सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है जिसके सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है