जामगांव आर 01 अप्रैल: पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलौदी के निवासी श्रीमती बिसनी बाई बघेल का स्वर्गवास 29 मार्च को हो गया है। जिसका संपूर्ण कार्यक्रम 7 अप्रैल को रखा गया है। जिसमें आप ब्राह्मण लिन आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए सादर आमंत्रित है। आपको बता दें स्वर्गीय श्रीमती बिसनी बाई बघेल शंकर बघेल के माता जी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी मां थी। वामन बघेल छोटू बघेल की दादी मां थी।
बघेल परिवार में शोक,07 अप्रैल को होगा स्व. बिसनी बाई बघेल का संपूर्ण कार्यक्रम
विज्ञापन



