रानीतराई 3 अप्रैल : विकास खंड पाटन अंतर्गत स्वामी परमानन्द मेमोरियल इंस्टीट्यूट(हाई स्कूल) औसर-रानीतराई से तीन छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिये चयन हुआ है।
1. दानवीर रामटेके S/o सन्तोष रामटेके
2. युवराज जोशी S/o आत्मा जोशी
3. अदिति टण्डन S/o दुलेश्वर टण्डन
अबतक लगभग 60 छात्रों का इस स्कूल से नवोदय में चयन हो चुका है प्रतिवर्ष 2-3 छात्रों का नवोदय में चयन के लिये स्कूल का रिकॉड है जब से स्कूल की स्थापना हुई है तब से अबतक लगातार छात्रों का इस स्कूल से नवोदय में चयन होता आ रहा है चयनित छात्रों को विद्यालय प्रबन्धन समिति,पालक समिति एवं विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ की है। वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सभापति रमन टिकरिहा,ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन सहित अन्य लोगो ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है