भिलाई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर (खम्हरिया),रानीतराई(डिडगा)परिक्षेत्री सतनामी समाज के द्वारा दुर्ग सांसद विजय बघेल से सतनामी समाज भवनगुरुद्वारा की मांग की गई है।आपको बता दें कि सतनामी समाज के लोगों ने सांसद विजय बघेल से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उक्त मांगे रखी है।
मौके पर दिलीप टंडन, भोलेश्वर चंदनिहा,उत्तरा सोनवानी,संजय सोनवनी,राजेश बघेल,दिनेश बांधे, महेंद्र कुर्रे,मनीष कोसले,रमा कुर्रे,प्रेम गायकवाड़,गोविंद जांगड़े,गजानन्द,छगनलाल मंडाले,अनिल चतुर्वेदी,राजेंद्र बंजारे,रजउ महिलांगे अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।