पाटन: विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला अरसनारा में बाल मेला का आयोजन किया जिसमें अध्यनरत बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाया गया। बाल मेला आयोजन में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गण , शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, पालकगन एवं ग्रामीणजनों द्वारा बच्चों के स्टाल में बने व्यंजनो का लुफ्त उठाया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य है, बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनके बौधिक ,शाररिक एवं मानसिक विकास का होना बहुत जरूरी होता है। आनंद मेला के माध्यम से बच्चो के अंदर छुपे कला को निखारने का सराहनीय कार्य किया गया। इस अवसर श्री साहू ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपसरपंच श्रीमती अजीता साहू,पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला अध्यक्ष नेमीचंद साहू,पालक गण नंदकुमार साहू, भुवन बनपेला, रामकृष्ण निर्मल, विश्राम साहू,बैसाखू राम साहू,हरीलाल साहू,गोकुल साहू, शिक्षकगण डी आर वर्मा, डी एस मानकुर, कमलेश सिंगौर, देवसिंह बंजारे, योगेंद्र साहू,रेणुका वर्मा, मीनू कन्नौजे, रिंकी साहू,दुलेश्वरी साहू, उर्मिला विश्वकर्मा, पिलेश्वरी साहू, मीनाक्षी पटेल,रुखमणि साहू, अस्तला मानिकपुरी सहित ग्रामीणजन एवं बच्चों की उपस्थिति रहा।