अम्लेश्वर 02 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव में सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेषकुमार के नेतृत्व में पंच डीलेश्वर साहू ,धनेश्वर साहू गैंदलाल नन्हारे ने नाली सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद भीड़ गए। आपको बता दें श्रीमती सोनकर लगातार गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में काम कर रही है।उनके साथ पंचों की भूमिका को भी ग्रामवासियों के द्वारा सराहना की जा रही।
गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में, काम कर रही है सरपंच श्रीमती जागेश्वरी सोनकर
विज्ञापन



