माध्यमिक शाला महुदा मे सरपंच मनोज साहू ने भेट कीये प्रिंटर शाला ने जताया अभार

झीट महुदा 09 सितंबर : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुदा के युवा सरपंच मनोज साहू ने पूर्व माध्यामिक शाला महुदा मे भेट कीये प्रिंटर मशीन जिससे फोटो कापी की समस्या हुआ दुर। वही शिक्षक दिवस के दिन व्यस्तता होने के कारण शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान नही हो पाया था उसी उपरांत आज पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पैंट शर्ट व शाडी भेट कर सम्मान किया गया। वही अभी दो दिन पुर्व सरपंच मनोज साहू द्वारा गांव के समस्त बेटीयो के लिए विशाल करू भात का भी आयोजन कीया था यह कार्य विगत चार वर्षो से करू भात का आयोजन करगांव के समस्त बेटी माईयो को एक साथ बैठाकर करूभात का आयोजन कराते है वही उपहार स्वरूप ब्लाउज कपडा भेट कर आशीर्वाद लेते है ईश आयोजन से गांव के सभी बेटीमाईओ का मेल जोल होता है इस तरह का आयोजन कर सरपंच मनोज साहू काफी चर्चा मे रहता है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

इन शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया  विनोद कुमार चौबे प्रधान पाठक, सुश्री सारिका पटले, प्रफुल्ल चंद्र साहू ,डॉ. मार्तंग सिंह साहू, श्रीमती सीमा शर्मा, रूपेंद्र कुमार बंछोर, कृष्णराज पांडे, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, श्रीमति श्रुति मिश्रा, श्रीमती अलका साहू ,

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच मनोज कुमार साहू, पंच युगलकिशोर साहू ,रमन साहू ,परस राम साहू, मुकेश साहू आदि लोगों की उपस्थित रही।

उक्त जानकारी ग्राम के युवा साथी परस राम साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर की है।

विज्ञापन 

साहू समाज के उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत करने पर सांसद विजय बघेल का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया

भिलाई 05 अक्टूबर : दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी को भारतीय ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष एवं विदेश विभाग में...

महादेव वाटिका में हुआ माता की चौकी और जगराता कार्यक्रम आयोजित

अम्लेश्वर 05 अक्टूबर : शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित महादेव वाटिका अम्लेश्वर के परिसर मे माता की चौकी...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है