अम्लेश्वर 01 अप्रैल : विकास खंड पाटन अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा मे मितानिन समिति का का बैठक हुआ जहां सरपंच के साथ स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में टीकाकरण, साफ -सफाई, बेहतर चिकित्सा को लेकर चर्चा हुआ। गर्मी के दौरान बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई जिसके लिए लोगों को जागरूक करने की बात भी कही गई।
आपको बता दे कि ग्रामीणों के बेहतर सुविधा के लिए सरपंच रवि सिंगौर ने हॉस्पिटल मे सभी दवाई का भरपूर मात्र उपलब्ध रखने की बात पर जोर दिया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सांकरा के तत्वाधान मे सरपंच रवि सिंगौर के उपस्थित मे मितानिनो को साड़ी देकर सम्मान किया गया।