(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : 27 अप्रैल से 3 मई तक पंडित श्री युवराज पांडे के मुखारविंद से श्री राम कथा का अविरल धारा अमलेश्वर में बह रही हैं। आपको बता दें कि , हटकेश्वर नाथ महादेव घाट में बसा हुआ है जंहा राम कथा का आयोजन समाज सेवी कांग्रेस नेता महेंद्र साहू द्वारा किया जा रहा है। 2 दिन का कथा शेष फिर 3 मई को राम कथा में विराम लगेगी।
जानकारी के मुताबिक , मौसम परिवर्तन होने की वजह से 2 दिनों की राम कथा बाजार चौक अम्लेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी आयोजक गण द्वारा की जा रही है। वहीं, आज शबरी प्रसंग हनुमान जी से मिलन कथा का बखान करेंगे महाराज जी। तत्पश्चात 3 मई को सेतु निर्माण राज्याभिषेक तुलसी वर्षा एवं चढ़ौतरी, गीता दान हवन एवं पूर्ण आहुति के साथ महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।