(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुर (घुघुवा-क) में पहला जन समस्या निवारण केंद्र का शुभारंभ योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा और सांसद विजय बघेल के करकमलो से संपन्न हुआ।
आयोग के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि , आज हनुमान जन्मोत्सव है हनुमान जी संकटों का हरण करने वाले हैं इस प्रकार जन समस्या निवारण केंद्र में भी लोगों के समस्या का निवारण आज से प्रारंभ होगा । लोगों की समस्या को सुनने मात्र से भी आम जनता को आशा मिलती है एवं ग्राम घुघुवा(क) के नाम परिवर्तन कर नारायणपुर रखे जाने की प्रयासों की सराहना की।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने उद्बोधन में कहा कि, ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याएं होती है। जिनको दूर करने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास होते हैं। कई समस्याएं पंचायत स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती है, तो जनपद और जिला पंचायत स्तर पर उनका निराकरण किया जाता है और वहां भी निराकरण नहीं होने पर उसके लिए आगे विधायक और सांसद प्रयास करते हैं, कोशिश की जाती है कि आम लोगों के हित के लिए काम हो सके।
अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए प्रणव शर्मा (सभापति जनपद पंचायत पाटन) ने बताया कि, अभी ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि ग्राम का मुख्य मार्ग भिलाई 3 की ओर जाता है जिस पर कई भारी गाड़ियां चलती है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए यहां ब्रेकर बनाने की मांग की गई है, सांसद ने समस्या के निराकरण की बात कही है। उक्त कार्यक्रम में आसपास के सभी ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता, कार्यकता एवं ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।