ग्राम कौही(भाठापारा),खपरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

रानीतराई 18 सितंबर : समीपस्थ ग्राम कौही(भाठापारा)अपना गणेशोत्सव समिति,खपरी(चूलगहन)नवयुवक गणेशोत्सव समिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप ने किया।विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,मनोरमा टिकरिहा सरपंच,नीरा साहू सरपंच,धनेश्वर देवांगन उपसरपंच ने सर्वप्रथम श्री गणेशजी,विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की मंगलकामना किए।

ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने लंबोदर भगवान एवं विश्वकर्मा पूजा की बधाई प्रेषित करते हुए युवाओं का जोश ग्राम,समाज,छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की सेवा में समर्पित होना चाहिए।मंच के माध्यम से प्रतिभा निखारने का कार्य होता है समरसता से सभी कार्य निर्विवाद रूप से संपन्न होते हैं।
सभापति रमन टिकरिहा ने कहा कि दोनों ग्रामों में हो रहे सांस्कृतिक आयोजन हमारी धार्मिक आस्था को सुदृढ़ बनाए रखती है। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रत्येक ग्रामों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी वर्गो के हित में हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर पुलस्य साहू,भोज रघुवंशी,गणेश साहू,देवलाल पटेल,प्रह्लाद सारधे,भानु साहू,धनश्याम साहू,रूपदास मानिकपुरी,अजय साहू,अमरीका निषाद,हिम्मतदास,लोकेश साहू,हेमलाल सोनकर,भूखन सोनकर,टेकराम निर्मल,माधो सोनकर,रवि निर्मल,पूरण निषाद,खुबलाल मेश्राम,ध्रुव निर्मल,डा संतोष साहू,कोमल विनायक,महेंद्र साहू,श्यामलाल साहू,कृष्ण कुमार सोनकर,नारायण साहू,राकेश सोनकर,उमेंद्र साहू,योगेश्वर साहू,हेमलाल साहू,भोला निषाद,संत निषाद,देव निषाद,संतोष,निषाद,लक्की,कुंदन,सरजू,जयप्रकाश,जागेश्वर,भागवत पटेल आयोजक समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

“पत्रकार संतोष देवांगन” को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सौंपा पाटन थाना में ज्ञापन

पाटन : अवैध शराब गांजा बिक्री करने वालों का भांडा फोड़ने वाले पाटन नगर में स्वतंत्र निडर निष्पक्ष पत्रकार "संतोष छत्तीसगढ़िया देवांगन" पर हुए...

शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, बांटे गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक

जमराव : शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है