अम्लेश्वर 01 अप्रैल : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अतर्गत अमलेश्वरडीह में तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 19 एवं 20 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है। जिसकी तैयारी स्थानीय साहू समाज के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल का साफ साफ कर किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने बैठक का दौर भी लगातार जारी है। साथ ही कर्मा जयंती उत्सव में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी द्वारा साहू समाज सहित अन्य समाज से भी अपील किया जा रहा है सादर निमंत्रण दिया जा रहा है।
मौके पर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के उपाध्यक्ष एवं छ.ग़.प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश साहू, तहसील साहू संघ पाटन न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य रामाधार साहू, स्थानीय साहू समाज अमलेश्वर डीह के कोषाध्यक्ष ताम्रध्वज साहू तथा यादव समाज के प्रमुख महेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। नगर पालिका अमलेश्वर का विशेष सहयोग कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल का साफ सफाई की जा रही है।