अम्लेश्वर 24 जुलाई : दुर्ग जिला क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट अमलेश्वर का सावन के पहली बारिश में खारू नदी उफान पर।आप देख सकते हैं सावन के महिना शुरू हुआ और वर्षा ऋतु ने अपना रंग दिखाते हुए जबर्दस्त बारिश किया जिसका असर दुर्ग जिला के जीवन दायनी खारू नदी में देखने को मिल रहा है।अब किसानों के चेहरे में भी खुशी दिख रहा है। खेती किसानी के कार्य में भी तेजी आई है।लोग दूर दूर से इस नजारा को देखने महादेव घाट पहुंच रहे है।
सावन के पहली बारिश में खारू नदी उफान पर ,नजारा देखने लोग पहुंच रहे है महादेवघाट
विज्ञापन

