जनसमस्या निवारण शिविर में वार्डों की समस्या को लेकर मिले 83 आवेदन, सिर्फ 2 का ही हो पाया निराकरण 

करन साहू ,कुम्हारी 27 जुलाई । नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत 27 से 10 जुलाई के मध्य “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु प्रकाशचंद थवानी, कार्यपालन अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शनिवार को शिविर वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 के राजीव भवन, परसदा, के आयोजित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

शिविर में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण व सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई व्यवस्था, राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट लाइट, बल्ब, ट्यूब लाइट बंद, आदि समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्ड शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा तथा उपरोक्त विषय से संबंधित आवेदन प्रपत्र निकाय द्वारा शिविर स्थल पर ही प्रदाय किये गए। कुछ समस्याओं का स्थल पर ही आवेदन प्राप्त कर उनका यथासंभव स्थल पर ही निराकरण किया गया। इस शिविर में कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे मागों के 73 और शिकायतों के 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 2 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया है। शिविर में एस डी एम भिलाई महेश रावटे एवं लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राम कथा के श्रवण पान करने पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल, दीदी मां मंदाकिनी से लिया आशीर्वाद

अमलेश्वर 28 दिसंबर  : युग तुलसी श्री रामकिंकर महाराज जी के उत्तराधिकारी मंदाकिनी रामकिंकर जी के राम कथा के श्रवणपान करने दुर्ग सांसद विजय...

त्रि स्तरी पंचायत चुनाव : आरक्षण के वजह से संभावित उम्मीदवार नहीं पेश कर पा रहे हैं दावेदारी

रानीतराई 28 दिसंबर :  पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार जिला पंचायत क्षेत्र है जिसमें वर्तमान में तीन कांग्रेस के और एक बीजेपी के जिला...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है