पाटन 03 नवंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देमार नवागांव के निवासी नीरज वर्मा पिता श्री राजेंद्र वर्मा की एस आई पद चयनित हुआ है। नीरज वर्मा के एस आई में चयनित होने पर ग्राम के लोगो ने खुशी जाहिर किया है। ग्राम पंचयात का नाम रोशन किय।
इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई देने पूर्व मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा ईश्वरी वर्मा ,देवेंद्र चंद्रवंशी जनपद सदस्य,मोहित,विश्वकर्मा ,दुजराम वर्मा पंच ,व गांव के सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे।