* जमराव में 21 जनवरी को भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती एवं भव्य मंडाई मिलन समारोह…
जमराव(पाटन) : ग्राम जमराव में भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती एवं भव्य मंडाई मिलन समारोह का आयोजन 21 जनवरी 2026, बुधवार को श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साहपूर्वक किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण करना तथा समाज में जागरूकता का संदेश प्रसारित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे दीप प्रज्वलन एवं कलश यात्रा से होगा। इसके पश्चात 11 बजे सत्यनारायण पूजा, शाम 5 बजे रामायण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं रात्रि 10 बजे से छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी “रंग रसिया जोड़ीदार” (लखनपुरी, चारामा) द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री विजय बघेल जी, सांसद दुर्ग तथा मान. श्री भूपेश बघेल जी विधायक पाटन पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में मान. श्री कुंवरसिंह निषाद जी, विधायक गुंडरदेही सहित जिले एवं जनपद स्तर के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।




