रानीतराई 25 फरवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू ने आभार रैली के दौरान महाकाल के नगरी आदर्श ग्राम कौही पहुंचे। जंहा भोलेनाथ के दर्शन पश्चात। समर्थकों ने श्रीमती कल्पना नारद साहू का जोशीला स्वागत किया। गया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ,युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू, ग्राम पंचायत कौही के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति लीना सुरेश साहू भाजपा नेता एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू, राजेश साहू, हेम लाल साहू, नारायण साहू, दिलीप देवांगन, भूखन देवांगन, बूथ प्रभारी संतोष साहू, डोमन साहू युवा नेता कमल साहू, लोभन बंछोर रीति साहू, मीडिया प्रभारी अभिषेक सेन सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।