पाटन 06 जनवरी : भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण क्षेत्र के मेघावी छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नवोदय विद्यालय खोला गया है । इस नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 आयोजित है ।
लक्ष्य छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य शासन के एक पंजीकृत संस्था है। लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अध्यक् एफ आर वर्मा के मार्गदर्शन एवं गुना राम चंदेल के नेतृत्व तथा किशोर कुमार वर्मा संरक्षण के मार्गदर्शन में विगत 5 वर्षों से लक्ष्य छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है ।
बच्चों को एक बेहतर और शैक्षणिक वातावरण मिले इस उद्देश से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मॉक टेस्ट को परीक्षा आयोजन कर बच्चों को परीक्षा का अभ्यास, ओएमआर शीट का भरना, समय प्रबंधन कौशल सीखना प्रमुख हैं।
विगत वर्ष 2023-24 में विभिन्न जिलों में स्थित नवोदय विद्यालय में 84 बच्चों का कक्षा छठवीं में दाखिला हुआ था। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 19 केन्द्रों में नवोदय प्रवेश परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 1600 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं ।
लक्ष्य छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंगौर ने बताया कि जिला दुर्ग के बच्चों को नवोदय की तैयारी के उद्देश्य से बीते रविवार को पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम सांकरा, पाटन दुर्ग में परीक्षा का आयोजन किया गया। दुर्ग के विभिन्न क्षेत्र जिनमें पाटन से 1, दुर्ग से 1 खुड़मुड़ी से 12, मोतीपुर से 5, खम्हारिया से 3, रायपुर से 2 , सांकरा से 7,झीट से 3 एवं रूही से 1 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रकार प्रवेश मॉक टेस्ट में 35 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ एवं रुचि लेते हुए अपने प्रतिभा को निखारने एवं अधिक से अधिक नंबर प्राप्त करने का अत्यधिक प्रयास कर रहे हैं।
ग्राम सांकरा के केंद्र से विगत वर्ष तीन बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश में हुआ था ।
परीक्षा केंद्र में विशेष सहयोग के लिए खुड़मुड़ी के शिक्षक श्री चुम्मन लाल सिन्हा, केंद्राध्यक्ष शकुमारी कंचन सिंगौर तथा कुमारी उजाला सिंगौर द्वारा संपन्न किया गया। परीक्षा उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं के पालकगण को भी अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया गया।परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अधिक अंक प्राप्त हुए ले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया पालको ने कहा कि इस तरह की परीक्षा से बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रति उत्साह बढ़ता है और हम सब पालकों को एक नए-नए शिक्षा नीति की जानकारी होती है।
लक्ष्य कोषाध्यक्ष सिंगौर ने बताया कि जो भी नवोदय प्रवेश परीक्षा में फॉर्म भरे हैं वे बच्चे नवोदय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट के अंतिम परीक्षा दिनांक 12.1.2025 को सम्मिलित हो सकते हैं जिनके लिए मोबाइल नंबर 99264 77 9902 से संपर्क कर सकते हैं।