पाटन 05 जनवरी : जिला साहू संघ दुर्ग अंतर्गत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू समाज जिला दुर्ग के तत्वाधान में शास. उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालय भनसुली में रिजिनल करियर डायरेक्शन एंड मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक अजय चौधरी ( संयोजक (अकप्र)) ने विभिन्न तरीकों से खेल के माध्यम से बच्चों को जीवन जीने की कला, कठिनाईयों को आसानी से समाधान करने की कला, इंजी. अभिषेक साहू लर्निंग (सीखने) के तरीकों और कार्यान्वयन पर तथा पेपर मे अच्छा नंबर लाने के तरीकों पर, चंद्रहास साहू ने जीवन के असफलता से सफलता तक पहुचने के लिए रास्ता ढूंढने एवं प्रयास करने तथा इंजि. प्रशांत साहू ने साइबर क्राइम से बचने के तरीकों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग रहे जिन्होंने बच्चो को लगातार उत्साह पूर्वक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं प्रकोष्ठ के कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में कराने की बात कही, सरपंच ग्राम पंचायत भनसुली श्रीमति डहरिया जी ने भी प्रकोष्ठ के कामो की सराहना की और आगे भी मदद करते रहने का आश्वासन दिया।
प्राचार्य श्री सिन्हा जी ने भविष्य में ऐसे प्रतिक्षण कराते रहने के लिए प्रकोष्ठ से आग्रह किया तथा प्रकोष्ठ धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में महेंद्र साहू, अनिल साहू, विद्यालय के सदस्य, ग्रामीण जन के साथ साथ शाला के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।