राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

रानीतराई 07 नवंबर :  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में ”राष्ट्रीय सेवा योजना” का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदन से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे’ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी दिया और कहा-राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवक की भावना, व्यक्तित्व का विकास तथा में लेने का तात्पर्य स्वयंसेवक की भावना को जागृत करना है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. अल्पना देशपांडे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 ने कहा – राष्ट्रीय सेवा योजना एक समाज सेवक का कार्य है। हम समझ में रहते हैं हम सभी सामाजिक प्राणी है। हम सबको समाज की आवश्यकता होती है। हम सभी मिलजुल कर रहते हैं। तो हम खुश रहते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें सीखना है मिल जुल कर कार्य करना।

 फेसबुक से जुड़े 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में दो गतिविधियां होती है। 1. नियमित गतिविधियां 2. विशेष गतिविधियां।
नियमित गतिविधियों में सप्ताह में कोई एक भी दिन हम राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य करते हैं। विशेष गतिविधियों के अंतर्गत हम महाविद्यालय से गांव में 7 दिन के लिए एक विशेष शिविर लगाते हैं। इस शिविर में ग्रामीण जनों को साफ‌ सफाई, स्वच्छता, जागरूकता, सांस्कृतिक गतिविधियां से परिचित कराते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय स्तर पर बी प्रमाण पत्र और सी प्रमाण पत्र दिया जाता है।

महाविद्यालय में एक शिविर में भाग लेने पर बी प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसमें महाविद्यालय पर मौखिक परीक्षा आयोजित की जाती है। सी प्रमाण पत्र में किसी एक विषय पर प्रोजेक्ट बनाया जाता है जो विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित होती है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर में भाग लेने में कुछ ना कुछ बहुत चीज सीखते हैं। जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हम कार्य करते हैं तो समूह में कार्य करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न शिविर आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय स्तर पर, विश्वविद्यालय स्तर पर, राज्य स्तर पर शिविर आयोजित किया जाता है। आर. डी.सी. गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की कैंडिडेट से ही भाग लेते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना आपको ऊंचाई तक पहुंचाने का रास्ता है।

प्राचार्य डॉ.आलोक शुक्ला ने कहा कि वैसे तो यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम सत्र के प्रारंभ में ही हो जाना चाहिए था लेकिन देर आए दुरुस्त आए । उन्होंने अपने व्याख्यान में अभिमुखीकरण कार्यक्रम अर्थ एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के तुरंत बाद, छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री और संस्थान की शैक्षिक प्रणाली के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने के लिए एक अभिविन्यासित कार्यक्रम कराया जाता है, इसी परिप्रेक्ष्य में आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा करवाया जा रहा है ।

कार्यक्रम में आभार व्यक्त डॉ. रेश्मी महिश्वर ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री चंदन गोस्वामी, सुश्री भारती गायकवाड, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन, अतिथि व्याख्याता में श्री टीकेश्वर कुमार पाटिल, सुश्री शिखा मड़रिया, डॉ. दीपा बाईन, श्री दानेश्वर प्रसाद, कार्यालय कर्मचारी में श्रीमती महेश्वरी निषाद, सुश्री सीमा वर्मा, प्रियेश, निर्मला एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना दल नायक दुर्गेश वर्मा, दलनायिका चेतना सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राए अधिक संख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन 

जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग, 07 दिसम्बर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन...

आयुर्वेद में वर्णित प्रकृति परीक्षण के माध्यम से व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना

दुर्ग 07 दिसम्बर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक देश के प्रकृति परीक्षण हेतु देशव्यापी राष्ट्रीय अभियान...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है