अम्लेश्वर 13 मार्च : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका उपाध्यक्ष की चुनाव संपन्न हुआ जहां कांग्रेस पार्षदों ने अपना उपाध्यक्ष चुना। आपको बता दे कांग्रेस के पास 10 पार्षद और बीजेपी के पास 6 पार्षद और दो निर्दलीय पार्षद होने के बाद पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पालिका उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने के बाद पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अपने 10 पार्षदों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री में विधायक पाटन भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे।
मौके पर पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति राकेश ठाकुर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार साहू, अमृत राजपूत, गिरधर साहू,धर्मेंद्र साहू, घनश्याम चेलक, अहेंद्र चेलक सहित पार्षद गण श्रीमती मीना रानी चेलक, घनश्याम साहू, श्रीमती लेखनी साहू, सेवती निषाद, हेमलाल साहू, भेज राम सोनकर, डोमन यादव, मालती साहू दीपक घिंघाेडे सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।