अमलेश्वर 07 अप्रैल : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोथली में महतारी घाट का निर्माण किया जा रहा है।जिसमें ठेकेदार के द्वारा मटेरियल का उपयोग सही नहीं किया जा रहा है।डोम सेट में लगाए जा रहे एंगल घटिया क्वालिटी की बताई जा रही है।युवाओं ने कहा कि महतारी घाट का निर्माण स्वागत योग्य लेकिन डोम सेट में स्टील का रोलिंग पाइप लगाना था जिससे जंग भी नहीं लगता 07 लाख 20 हजार के महतारी घाट निर्माण में पूरा अनियमिता बरती जा रही है। गुणवत्ता रहित कार्य हो ऐसा युवाओं के द्वारा कहा जा रहा है। निरीक्षण करते हुए भोथली के युवा साथी अहेंद्र चेलक,गोविंद निषाद सहित अन्य लोग। काम सही नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय में देंगे आवेदन।
आपको बता दें नगर में चल रहे निर्माण कार्य के अनियमितता लेकर के पहले भी नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्षदों ने निरीक्षण किया है। जिस पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दी गई थी। लेकिन आज भी ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। जिस पर पालिका प्रशासन मौन साधे हुए हैं।
वही निर्माण कार्य की जानकारी लोकनिर्माण विभाग के पार्षद को भी नहीं है। पी आई सी मेंबरों के गठन के बाद चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी नहीं होना भी सवाल खड़ा करता है।
वही निर्माण कार्य को देख रहे इंजीनियर मौके में जा कर देखने की बात कही है। उन्होंने ने कहा है कि निर्माण कार्य में कोई अनियमिता नहीं बरती जा रही है।