रानीतराई 17 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु श्रीमती कल्पना नारद साहू को मिल रही है भारी जन समर्थन। आपको बता दें श्रीमती कल्पना नारद साहू लगातार आम नागरिकों के बीच पहुंच रही है और मोदी के गारंटी और विष्णु के सुशासन पर मोहर लगाने की अपील कर रही है। दो पत्ती चुनाव चिन्ह को लेकर के लोगों को मोहर लगाने की अपील श्रीमती कल्पना साहू के द्वारा किया जा रहा है।
इस विषय में मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने बताया कि लगातार जनसंपर्क जिला पंचायत क्षेत्र में किया जा रहा है। भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल दिख रहा है। दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत बोरेंदा में लोगों से मुलाकात हुआ पूरा एकतरफा माहौल भाजपा की तरफ दिख रहा है।
श्री साहू ने आगे कहा जिला और जनपद सदस्य के लिए पूरा एक जुट भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन दिख रहे हैं। पूर्व सरपंच सुनीता यदु भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसलिए भाजपा के जनपद उम्मीदवार योगेश्वर साहू और जिला के प्रत्याशी कल्पना नारद साहू जीत की ओर अग्रसर है सुनिश्चित है।