दुर्ग, 08 जनवरी 2024/ जिले में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सहायता के लिए मोबाईल कैम्प का आयोजन 9 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। मोबाईल कैम्पों में श्रमिकों का पंजीयन उनके प्रवर्ग अनुसार संबंधित मंडल में/नवीनीकरण/योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त से मिली जानकारी अनुसार मोबाईल कैम्प शिविर 09 जनवरी 2024 को दुर्ग शहर के शांति नगर वार्ड 17 दुर्गा मंच दुर्ग एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम नगपुरा में, 10 जनवरी को नगरीय निकाय चरोदा के नूतन चौक चरोदा एवं भिलाई के जोन-2 वार्ड 28 प्रेमनगर में, 11 जनवरी को जामुल के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 तालाब पारा वार्ड 05 एवं कुम्हारी के जंजगिरी में, 12 जनवरी को विकासखण्ड पाटन के ग्राम महुदा एवं धमधा के ग्राम मुरमुन्दा में, 16 जनवरी को दुर्ग शहर के न्यू आदर्श नगर वार्ड 53 पोटिया एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम बेलौदी में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार मोबाईल कैम्प शिविर 18 जनवरी को नगरीय निकाय जामुल के गणेश चौक वार्ड 12 में एवं कुम्हारी के कुगदा वार्ड 22 में, 19 जनवरी को पाटन विकासखण्ड के ग्राम खुड़मुड़ा एवं धमधा के ग्राम अहेरी में, 23 जनवरी को दुर्ग शहर के नया पारा पंचशील नगर वार्ड क्रमांक 01 एवं दुर्ग ग्रामीण के ग्राम पीपरछेड़ी में, 24 जनवरी को नगरीय निकाय के चरोदा बस्ती चरोद एवं भिलाई के जोन-4 शास्त्री नगर खुर्सीपार में आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर का समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक है। शिविर में संबंधित श्रम निरीक्षक/श्रम उपनिरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे।