कुम्हारी 30 अक्टूबर : नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया है। ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई है। आपको बता दें ग्राम के युवाओं के द्वारा लगातार विगत वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। रविवार 03 नवंबर को मातर मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जहां भव्य मंडई मेला का आयोजन होगा। झूला का पूरा सेटअप तैयार किया गया है। वही मीना बाजार भी मैदान पर लगेगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।