सेलूद में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि पर मनाई गई बलिदान दिवस

करन साहू,पाटन 23 जून : भारतीय जन संघ के संस्थापक, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के पर्याय, महान शिक्षा विद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।डॉ मुखर्जी जी को याद करते हुए खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष मध्यमण्डल पाटन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे डॉ मुखर्जी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे।

मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आज़म) अर्थात् प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। रमेश देवांगन संयोजक ने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। पूरा भारत देश आज उन्हें याद करते हुए नमन करता है। सबने मिलकर दो नग बादाम के पौधे का रोपण किया ।

उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच श्रीमति खेमिन साहू, रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक, पारखत साहू अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, बूथ अध्यक्ष गन राजू देवांगन, यशवंत सेन, लवण बंजारे, मुक्तराम साहू, प्रकाश साहू, डिलेश्वरी देवांगन, शैल साहू, नरोत्तम साहू, टी पी शर्मा, लक्षमण वर्मा, जयंत साहू, राज बंछोर, हितेश साहू उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है