अम्लेश्वर 30जनवरी : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 03 से मनीष कौसले ने जनपद सदस्य के रूप में टिकट के लिए भाजपा में आवेदन किया था। मनीष के पास वर्तमान में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष का दायित्व है। इसलिए और कार्यकर्ताओ को अवसर देने के लिए पार्टी के निर्देश हुए है।
संगठन में आगामी दिनों विस्तार को को ध्यान में रखते हुए । जिला भाजपा ने तय किया है कि श्री कौसले को संगठन के कार्य विस्तार में समय देना है।तथा नीचे के चुनाव में अन्य कार्यकर्ताओ को अवसर देने निर्देशित हुए है। क्षेत्र क्रमांक 03 से भाजपा ने अभी अन्य को अवसर दिए है। प्रणव शर्मा को जनपद सदस्य पद हेतु अधिकृत किया गया है।