करन साहू, जामगांव आर 15 जुलाई : पाटन ब्लाक का कुर्मी गुंडरा पंचायत इन दिनों वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सहेजने का काम कर रही है सरपंच पार्वती आडिल ने बताया की लोग बहुत तेजी से अपने खेतों के पेड़ो को बहुत कम कीमत में कोचियो को बेच रहे है किसानों के मन में ये बैठ गया है की पेड़ो की छाया की वजह से फसल उत्पादन कम होता है कुछ लोग बंदरो की आतंक की वजह से अपने घर या बाड़ी में लगे पेड़ो को काट रहे है इनका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है।
इस वर्ष अन्य वर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ी पर्यावरण असुंतलन का असर बारिश में देखने को मिल रहा है कही कही खंड वर्षा तो कही बहुत अधिक बारिश हो रही है तो कही पर बारिश ही नहीं हो रहा है पार्वती आडिल ने कहा की हमारा पंचायती राज जब से प्रारंभ हुआ है तब से जल संचय और वृक्षारोपण के कार्यों को प्राथमिकता में रखा गया जगह जगह नालों में चेक डेम स्टाप बनाया गया तो फारेस्ट विभाग और मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण असुंतलन को संतुलित करने प्रयासरत किया जा रहा है ।
विगत वर्ष फारेस्ट विभाग से 6000 पौधे सड़क किनारे लगाया गया स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधे रोपे गए और मनरेगा से नर्सरी में फल दार लगभग 3000 पौधे इस वर्ष रोपे गए शमशान घाट रोड और नए बने तालाबों में पौधारोपण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है स्वीकृति मिलने पर इन सभी जगह में वृक्षारोपण किया जाएगा