करन साहू, कुम्हारी 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल के कार्यसमिति की बैठक रविवार को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 6 में रविवार को संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के साथ जिले के दोनों महामंत्री प्रेमलाल साहू एवं बिजेंद्र सिंह सहित जिले के उपाध्यक्ष रामउपकार तिवारी उपस्थित रहे, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पार्टी के पुरोधाओं के तेलचित्र का वंदन ,पुष्पगुच्छ के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, सभी अतिथियों का स्वागत उपरांत मंडल के अध्यक्ष राजू निषाद के द्वारा मंडल के कार्यों का संक्षिप्त लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया उन्होंने कहा कि आप सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव कुम्हारी मंडल में जीते, तत्पश्चात पूर्व में जितने भी भाजपा परिवार में शोक का विषय रहा उन सभी के मृत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया, यह प्रस्ताव सांसद प्रतिनिधि शासकीय हाई स्कूल रामकुमार सोनी के द्वारा रखा गया, उद्घाटन भाषण वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय के द्वारा दिया गया, उन्होंने 1990 से लेकर वर्तमान 2024 तक के विधानसभा, लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को गति देते हुए प्रस्तावना प्रस्ताव जिला महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने रखा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर किस प्रकार देश में खुशी की लहर एवं भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, इस प्रस्ताव का समर्थन जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष इमरान रिजवी ने किया, लोकसभा चुनाव विश्लेषण प्रस्तुति का प्रस्ताव जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू के द्वारा प्रस्तुत किया गया, उन्होंने दुर्ग लोकसभा के इतिहास के बारे में अवगत कराया, साथ कुम्हारी मंडल के उत्कृष्ट कार्यो का भी उल्लेख किया एवं मंडल के कार्यों की प्रशंसा की, इनके प्रस्ताव का समर्थन वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद ने किया, तत्पश्चात मुख्य वक्ता जिले के अध्यक्ष महेश वर्मा ने नगरीय निकाय चुनावों के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मैं भी लगातार दो बार से नगर निगम भिलाई का पार्षद हूं मैं प्रतिदिन सुबह 3 घंटे अपने वार्ड की साफ- सफाई एवं शाम 3 घंटे वार्ड वासियो के जनहित का कार्य करता हूं, आप कितने भी धनवान हो पैसे के बलबूते नगरीय निकाय चुनाव नहीं जीत सकते, आप सभी को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच रहकर उनके सुख दुख का साथी बनना होगा, जनहित का कार्य करना होगा, तभी आप एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि बन सकते हैं, आप सभी कार्यकर्ता आपसी मनभेद भूलकर ,एक होकर चुनाव लड़ें, तभी पार्टी व आप की जीत होगी, उनके इस प्रस्ताव का समर्थन प्रदेश किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य गोल्डी गोस्वामी ने किया, कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष के द्वारा मंडल के सभी सम्मानीय कार्यकर्ताओं , सभी बूथ अध्यक्षों एवं वरिष्ठजनों को मेडल एवं मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया, पश्चात मंडल अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथियों का पार्टी का गमछा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री लोकेश साहू ने किया, कार्यक्रम के समापन पूर्व राष्ट्रगान श्रीमती तृप्ति चंद्राकर एवं महिला कार्यकर्ताओं सहित महामंत्री द्वय धर्मेंद्र सिन्हा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अशोक दीवान, श्री योगेश साहू एवं सुश्री आयुषी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।