*।। भगवान भोलेनाथ का पावन सावन मास ।।*
भगवान शिवजी का सावन माह २२ जुलाई से प्रारंभ होकर १९ अगस्त २०२४ को समाप्त हो रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार ७२ साल बाद श्रावण मास बहुत ही शुभ योग में प्रारंभ हो रहा है। इस बार श्रावण में ५ सोमवार रहेंगे। प्रस्तुत है सभी सोमवार की तारीख और शुभ मुहूर्त के साथ ही दुर्लभ योग-संयोग। ⬇️देखे नीचे⬇️
सोमवार २२ जुलाई से प्रारंभ हो रहा है श्रावण मास- ⬇️शेष नीचे⬇️
२२ जुलाई से १९ अगस्त तक रहेगा सावन का महीना।
७२ साल ०६ दुर्लभ योग संयोग।
पांच सोमवार का रहेगा सावन मास।
२२ जुलाई २०२४ के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त-
प्रात: ०४:१५ से ०४:५६ तक।
प्रातः संध्या-
प्रात: ०४:३५ से ०५:३७ तक।
अभिजीत मुहूर्त-
दोपहर १२:०० से १२:५५ तक।
अमृत काल-
दोपहर १२:४६ से ०२:१४ तक।
विजय मुहूर्त-
दोपहर ०२:४४ से ०३:३९ तक।
गोधूलि मुहूर्त-
शाम ०७:१७ से ०७:३७ तक।
शायं सन्ध्या-
शाम ०७:१८ से ०८:२० तक।
निशिता मुहूर्त-
२३ जुलाई १२:०७ ए एम से १२:४८ तक
सर्वार्थ सिद्धि योग-
प्रातः ०५:३७ से रात्रि १०:२१ तक।
प्रीति योग-
२१ जुलाई रात्रि ११ बजकर ११ मिनट से २२ जुलाई की रात ०८ बजकर ५० मिनट तक।
आयुष्मान योग-
रात ०८ बजकर ५० मिनट से अगले दिन तक।
२२ जुलाई २०२४ के दुर्लभ योग संयोग-
सोमवार का संयोग-
श्रावण मास इस बार सोमवार से ही प्रारंभ हो रहा है। यह शिवजी का ही वार है।
प्रीति योग-
प्रीति योग सदा मंगल करने वाला और भाग्य को बढ़ाने वाला होता है। इस योग में सभी कार्य पूर्ण होते हैं।
आयुष्मान योग-
सावन के पहले सोमवार को यह योग रहेगा। इस योग में किया गया कार्य लंबे समय तक शुभ फलदायक होता है या जीवन भर सुख देने वाला होता है।
नवम पंचम योग-
चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में मौजूद रहेंगे, जिसके चलते नवम पंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग में शिव पूजा करने से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर होते हैं।
शश राजयोग-
इस दिन शनिदेव अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे जिसके चलते शश नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से शनि दोष दूर होते हैं।
सर्वार्थ सिद्धि योग-
सावन के पहले सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध नामक शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है। इस योग में शिव पूजा या अन्य कोई कार्य करने से वह सफल और सिद्ध होता है।
सावन सोमवार की तारीखें-
पहला सावन सोमवार व्रत- २२ जुलाई को रहेगा।
दूसरा सावन सोमवार व्रत- २९ जुलाई को रहेगा।
तीसरा सावन सोमवार व्रत- ०५ अगस्त को रहेगा।
चौथा सावन सोमवार व्रत- १२ अगस्त को रहेगा।
पांचवां सावन सोमवार व्रत- १९ अगस्त को रहेगा।
भगवान श्रीभोलेनाथ अपने सभी भक्तों का मङ्गल करें, यही कामना है।
*पं. कृष्ण कुमार तिवारी*
(श्रीमद् भागवत आचार्य)
पाटन, जिला-दुर्ग (छ.ग.)
फोन-9425568015