करन साहू,रानीतराई 25 जुलाई ।ग्राम जरवाय(भंसूली)में सर्वोदय मंडल ने गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,हिरौंदी ठाकुर सरपंच,श्यामलाल साहू,शिवकुमार साहू ,सोमनाथ साहू उपसरपंच ने सदगुरु कबीर दास साहेब,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
संत टिकेश्वर साहेब कबीर आश्रम कोलियारी का गुरु पूजन किया गया।उन्होंने ध्यानमूलं,गुरु मूर्ति,पूजामूलं,गुरुपदम्,मंत्रमूलं,गुरु वाक्यम,मोक्षमूलं,गुरुपा कृपा का गूढ़ अर्थ बतलाए।साहेब जी ने चौदह प्रकार के व्यक्ति को मुर्दा के समान माना है जिसमें कोल,काम,बस कृपण विमूढ।अति दरिद्र,आलसी बूढ़ा, शामिल है।
पटेल साहेब,भुवन साहू,मंगल निर्मल ने भी सत्संग के माध्यम से गुरु महिमा का बखान किया।
इस अवसर पर ईश्वर वर्मा,देवशरण साहू,श्याम लाल साहू,ढेलूराम साहू,पवन साहू,उदयप्रताप साहू,पुनीत राम पटेल,धनंजय साहू,कला बाई साहू,सुंदर साहू,ईश्वर वर्मा,फिरंता साहू,दशरथ यादव,लीला यादव,झाड़ू राम साहू,भादू राम साहू,शिवकुमार साहू,सोहन जोशी,हुलास पटेल,बिहारी पटेल,कृष्ण कुमार,मिलऊ यादव सहित सत्संग प्रेमी ग्रामीणजन उपस्थित थे।