अम्लेश्वर 22 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा नेता महावीर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना दावेदारी करने वाले खिलेश्वर चक्रधारी ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा से सौजन्य भेंट मुलाकात किया।
श्री चक्रधारी ने प्रदेश अध्यक्ष से अपने दावेदारी पेश कर जीत के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझ पर भरोसा करती है तो मैं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए पिछले 5 वर्षों के विकास को लेकर के जनता के बीच जाऊंगा और निश्चित रूप से जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।