अम्लेश्वर 30 मार्च : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत गांव भोथली में भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा की जीवन परिचय के साथ उनके बताए मार्ग में चलकर समाज में संगठित हो कर समाज को और आगे जाने पर जोर दिया गया। साथ ही आगामी 19 और 20 अप्रैल को होने वाले विशाल भक्त माता कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
जिसमें झीठ परिक्षेत्र के अध्यक्ष कल्याण सिंह साहू, तहसील साहु संघ पाटन के प्रचार सचिव एवं झीठ परिक्षेत्र के प्रभारी मोहन लाल साहू, महिला संगठन सचिव एवं झीठ परिक्षेत्र के सह प्रभारी गायत्री साहू, झीठ परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष सुखदेव साहु, झीठ परिक्षेत्र के प्रचार सचिव डोमन लाल साहू,झीठ परिक्षेत्र के सचिव गिरिजानंद साहू, न्याय प्रकोष्ठ के सचिव युगल किशोर साहू नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,रामाधर साहूजी,लच्छी साहू जी ,प्रकाश कश्यप जी आर एस एस नगर कार्यवाह, नारायण शर्मा जी वरिष्ठ पत्रकार, ग्राम भोथली के पार्षद हेमलाल साहू एवं श्रीमती सेवती निषाद ,धर्मेंद्र सोनकर, पत्रकार करन साहू के गरिमामई उपस्थिति रही।
इस अवसर पर स्थानीय साहू समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष शिवकुमार साहू, उपाध्यक्ष महेंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष मोंगरा बाई साहू, सचिव धरम कुमार साहू, हेमनाथ साहू, राजेन्द्र साहू, गोपाल साहू, सोहनलाल, मोहनलाल,पुनारद साहू , बिहारी साहू, नाथूराम,पुनीत राम,सरवन साहू,गीता राम,चेतन साहू,कोमल साहू,परस साहू, खेमकरण,सीताराम,महेश साहू,हिच्छाराम, पुरषोत्तम,सुनीता साहु,नीता साहू, राधा साहू, मोहनी साहू गायत्री साहू,चमेली साहू , श्वेता साहू,चंदरबाई सहित गांव के वरिष्ठ जनों के साथ महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही।