जामगांव आर 11 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद सदस्य पद हेतु सरल, सहज, कर्मठ योग्य प्रत्याशी के रूप में कमल निर्मलकर अपने दावेदारी कर रहे हैं।आपको बता दे श्री निर्मलकर दक्षिण पाटन मंडल जाम गांव आर से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, और सांसद के कारीबी युवा कार्यकर्ता में से एक है। यदि पार्टी टिकट देगी तो कमल निर्मलकर जनपद सदस्य के चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। क्षेत्र के जनता श्री निर्मलकर के नाम की चर्चा चौक चौराहा में कर रहे है और कार्यकर्ता भी प्रोत्साहित कर रहे है।