ओदरागहन मे माँ कर्मा की 1009 वीं जयंती मे शामिल हुये, जिप.सभापति कल्पना नारद साहू

रानीतराई – दक्षिण पाटन के ओदरागहन में साहू समाज द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती 1009 वीं जयंती मे पहुचे जिप. सभापति कल्पना नारद साहू शामिल हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये। श्रीमती कल्पना साहू ने कहा कि कर्मा माता केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन परिश्रम, सत्य और सेवा के मार्ग को दर्शाता है।

उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को कर्मठता और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करें। उन्होंने कार्यक्रम में साहू समाज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये कहा कि समाज का उत्थान संगठित प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने शिक्षा, कृषि, व्यापार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए साहू समाज से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने मुख्यअतिथि कल्पना नारद साहू का स्वागत करते हुए समाज के उत्थान और विकास के लिये उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम मे शामिल- टेसराम साहू (अध्यक्ष परि साहू समाज बेल्हारी), कमलेश साहू, मंडल अध्यक्ष भाजपा, कुसुमलता जैन सरपंच ओदरागहन,बेनीराम साहू, भूमिका गंजीर, दिलीप साहू, महेश गंजीर मंचासीन रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता- नरेंद्र कुमार साहू, पुरषोत्तम हिरवानी, सतरुपा साहू, कपिल, देवकुमार, मानिक साहू, श्रीराम साहू, ओमेंद्र साहू,परस साहू, खिलेश गंजीर सहित समस्त साहू समाज उपस्थित रहे!

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है