पाटन 26 मार्च : पापमोचनी एकादशी पर मंगलवार को भक्त शिरोमणि साहू समाज की कुलदेवी भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनायी गयी।समाज के लोगों ने मां कर्मा की पूजा अर्चना में भाग लिया। महा आरती के बाद महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। जिला पंचायत सदस्य दुर्ग कल्पना नारद साहू इस गाँव के कर्मा जयंती मे शामिल हुए- नवागांव, धमना, गातापार, बासीन, बोरवाय, टेमरी, भनसुली, आगेसरा, कौही, आसोगा, औरी, किकिरमेटा मे मंचासीन रहे।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे अतिथि कल्पना साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू,पूर्व अध्यक्ष गंगादीन साहू, मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू,नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, टेसराम साहू प्रमुख रूप से मंचस्त रहे।
इस अवसर पर रामकुमार चंद्राकर, त्रिभुवन साहू, महेश साहू, कविता जयप्रकाश साहू, छगनलाल साहू, गजेंद्र साहू,सोमसिंह साहू, ढालसिंह साहू, भुवन साहू, प्रेमशंकर साहू,देवेंद्र साहू, चेतन साहू, मोतीलाल, योगेंद्र कुमार साहू, विष्णु साहू, अमरनाथ साहू, लोकेश साहू, रमाकांत साहू, कोमिन साहू, कोवेंद्र साहू, खोमलाल साहू, गजेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, अरुण साहू, नोमेश साहू, दिलीप साहू, रेवाराम साहू, देवसिंह, पिंकूराम, युवराज, लिलाधर साहू, लिना साहू, कामता प्रसाद साहू,संतोष साहू, योगेश्वर साहू, जागेश्वर साहू, पृथ्वी साहू, हुमन साहू, चेतन साहू सहित समस्त साहू समाज उपस्थित रहे।