(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में LIC HFL हृदय परियोजन समर्थन संस्था द्वारा श्रमिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया। वहीं इस केंद्र में श्रमिकों को कम दामों में बहुत सी सुविधा प्राप्त होगी।
इस शुभ अवसर पर सरपंच सुश्री ज्योति ध्रुव, उपसरपंच तोपेंद्र वर्मा, पंच परमेश्वर यादव, अखिलेश चंद्राकर, आयशा कुरैशी, मेघनाथ यादव, खिलेश्वरी यदु, पेमिन कामड़े, आशीष यादव, अशोक मढरिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।