पाटन नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01 इंदिरा नगर का है मामला…. खुद को कांग्रेसी बताकर अतिक्रमणकारी, दे रहा अवैध निर्माण कार्य को अंजाम…
पाटन : इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र अतिक्रमण कारियों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बेजा कब्जा करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. और शिकायत पर ईमानदार अधिकारीयों द्वारा इन पर बुलडोजर चलाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में हमें मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र पाटन, पाटन नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 01 में एक एसी जगह पर अतिक्रमण की जानकारी पाठक के द्वारा मिली जहा एक परिवार ने सरकारी सार्वजानिक शुलभ शौचालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही मकान निर्माण का कार्य बिना किसी डर के कर रहा है। और चार दिनों में कर देंगे यह छत की ढलाई….
बताया जाता है कुछ दिन पूर्व शिकायत कर्ताओं ने इसकी शिकायत नगर पंचायत में किया था जिस पर निगम के कुछ जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी वहा आ कर उक्त अतिक्रमणकारी को अवैध निर्माण न करने की बात कह कर चले गए थे. लेकिन उनके जाने के बाद ऐसा क्या हुआ की शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन को फिर निर्माण करना शुरू कर दिया जो आज दिन भी जारी है।
वार्ड के शिकायत कर्ताओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया की उक्त अतिक्रमण कारी बेखौप अवैध निर्माण कर रहा है जिसकी जानकारी वार्ड के जिम्मेदार नागरिक वार्ड पार्षद को भी भली भाँती मालूम है. फिर भी उक्त अतिक्रमणकारी के खिलाप कोई कार्रवाई न करना समझ से परे है क्योंकि निगम कर्मियों के मना करने के बाद भी अतिक्रमण कारी के द्वारा धड्ड्ले से सरकारी सार्वजनिक शुलभ शौचालय के सामने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करना इस सांठ-गाँठ की पोल खोल रहा है। जो विपक्ष पार्टी को कहने के लिए बड़ा मुद्दा दे रहा है।
शिकायत कर्ताओं का कहना है की अतिक्रमण कर्ता अवैध निर्माण को बेखौप अंजाम दे रहा है आखिर इसे किनका संरक्षण मिल रहा है. वही चंद स्वार्थी तत्वों के कारन पार्टी का नाम कलंकित हो सकता है। अब देखना यह है की नगर पंचायत पाटन के ईमानदार अधिकारी कर्मचारी और बड़े जनप्रतिनिधि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण कारियों के ऊपर सख्त करवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते है या फिर कार्रवाही के नाम पर यु ही हिल हवाला दिया जाता है।